रफीक खान
भारत सरकार सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने कार चालकों के लिए हाईवे और एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स से निजात की सौगात प्रदान की है। हाईवे और एक्सप्रेस वे पर उन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत एक निश्चित दूरी तक कर चलाने वालों को टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी। Now car owners will not have to pay toll tax on expressways and highways, notification of the Ministry of Road Transport and Highways.यह आदेश जल्द ही समस्त टोल टैक्स संचालकों तक पहुंच जाएगा। नागरिकों को भी इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा, तब इसका लाभ ठीक तरह से लोगों को मिल पाएगा। हालांकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी भी इस दिशा में गंभीर है ताकि इसका लाभ लोगों को मिले और टोल टैक्स प्लाजा में ऑपरेटर के साथ किसी हुज्जत का सामना न करना पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि अगर आपके पास भी कार है और आप रोजाना हाइवे या एक्सप्रेस-वे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश करने वाली है। एक सिस्टम के तहत आपको टोल का भुगतान नहीं करना होगा। यानी कार बिना किसी टोल के एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर फर्राटा भर सकेगी। यह सुविधा टैक्सी नंबर वाले वाहनों के लिए नहीं होगी, बल्कि यह सुविधा केवल प्राइवेट व्हीकल वालों को मिलेगी। सरकार की तरफ से कहा गया कि यदि किसी गाड़ी में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) लगा है और वह काम कर रहा है तो उस गाड़ी को रोजाना 20 किमी तक हाइवे या एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए किसी तरह का टोल टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। नोटिफिकेशन को टोल टैक्स प्लाजा पर प्रसारित करने तथा उसके तमाम नियम अंकित करने के लिए भी निर्देश जारी किए जाएंगे।