ड्राइवर को आया नींद का झोंका, जबलपुर में कंटेनर से टकराई बस, एक की मौत - khabarupdateindia

खबरे

ड्राइवर को आया नींद का झोंका, जबलपुर में कंटेनर से टकराई बस, एक की मौत


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार की सुबह बस के एक ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने से भीषण हादसा हो गया। बस और कंटेनर की टक्कर से व्यक्ति की जहां मौत हो गई, वही दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। Driver felt sleepy, bus collided with container in Jabalpur, one dead

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना तिलवारा थाना के ग्राम घाना के पास उस समय हुई जब कंटेनर सड़क किनारे खड़ा हुआ था, और बालाघाट से जबलपुर तरफ आ रही बस उससे जा टकराई। घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और फिर तिलवारा थाना पुलिस और 108 को सूचना दी। बस में करीब 15 से 20 यात्री सवार थे, सभी को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के दौरान बालाघाट निवासी एक यात्री ऋषिकेश मनघटे ने दम तोड़ दिया। बालाघाट से एक प्राइवेट बस करीब 15 से 20 यात्रियों को लेकर जबलपुर तरफ आ रही थी। स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर देखें तो बस कंटेनर से टकराई हुई थी। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान बालाघाट निवासी की मौत हो गई।