रफीक खान
कलयुग में एक से बढ़कर एक मामले ऐसे सामने आते हैं, जिसमें घटिया से घटिया कपूतों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैँ। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनकर न सिर्फ पघृणा पैदा होती है बल्कि रूह भी कांप जाती है। यहां पर 110 साल की वृद्ध माँ और बीच बचाव करने आए 70 साल के बड़े भाई को फावड़ा से हमला कर टुकड़े-टुकड़े कर डाला गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध तो दर्ज कर लिया लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था। घटना के पीछे जमीन विवाद को लेकर पारिवारिक कलह सामने आई है।
170 year old mother and 70 year old elder brother were cut into pieces with a shovel, land dispute
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला शिवपुरी जिले के चिर्नीदरा गांव में सोमवार सुबह सात बजे का है। पिलौदरा में रहने वाली दिलीप कौर के चार बेटे थे। पति लाभ सिंह की कुछ साल पहले मौत हो गई। बड़े बेटे दर्शन सिंह (70) और छोटे बेटे राजवंत उर्फ राजा (50) की शादी नहीं हुई थी। वे मां के साथ ही रहते थे। मंझले दोनों बेटों की शादी के बाद वे गांव में ही अलग रहने लगे। आरोपी बंटवारे के बाद दर्शन और राजा के हिस्से में 18 बीघा जमीन आई थी। कुछ साल पहले राजा ने अपने हिस्से की 7 बीघा जमीन बेच दी। दर्शन सिंह ने भी कुछ दिन पहले अपने हिस्से की जमीन का सौदा तय कर दिया था। पैसे मिलना बाकी थे। दर्शन को मिलने वाले पैसों में राजा हिस्सा मांग रहा था। मां दिलीप कौर इसके विरोध में थी। वह चाहती थी कि जमीन का पूरा पैसा बड़े बेटे दर्शन को ही मिले। यही वजह थी कि दिलीप कौर ने जमीन खरीदने वाले शख्स को राजा को पैसे देने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर राजा अपनी मां से नाराज चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह राजा की अपनी मां से पैसे की बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस के बाद उसने पास ही पड़े फावड़े से मां पर हमला कर दिया। शोर सुनकर दर्शन सिंह मां को बचाने आया। राजा ने उस पर भी फावड़े से हमला किया। वह तब तक दोनों को मारता रहा, जब तक उनके अंग भंग नहीं कर डाले। घटना की सूचना राजा और दर्शन के भतीजे ने पुलिस को तथा परिवार के अन्य सदस्यों की दी, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसमें जांच पड़ताल शुरू कर दी।