पन्ना टाइगर रिजर्व में आई बहार, बाघ फैमिली में 4 मेंबर बढ़े, कमरे में कैद हुई चहल कदमी - khabarupdateindia

खबरे

पन्ना टाइगर रिजर्व में आई बहार, बाघ फैमिली में 4 मेंबर बढ़े, कमरे में कैद हुई चहल कदमी


रफीक खान
बारिश के बाद अब मध्य प्रदेश में तमाम राष्ट्रीय उद्यान खुल गए हैं। पन्ना स्थित राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर सामने आई है। बाघिन के साथ यहां चार मासूम मेहमान चहल कदमी करते देखे गए हैं। बाघ फैमिली के नए सदस्यों को कमरे में भी कैद किया गया है। Spring came in Panna Tiger Reserve, 4 members increased in tiger family, movement captured in the room

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बाघिन पी-141 ने चार नन्हें शावकों को जन्म दिया है। चारों शावक तीन से चार माह के हैं। मंगलवार को पीपरटोला के मंगराडबरी में बाघिन और उसके चार शावक चहलकदमी करते हुए दिखे। इस अद्भुत क्षण को वाइल्डलाइफ प्रेमियों ने अपने कमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।