रफीक खान
महान पुरुषों को सम्मान देने के लिए लोगों का अपना-अपना अलग तरीका होता है। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित विजयनगर इलाके में प्रतिदिन योग के जरिए एकत्र होने वाले लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस कुछ अनूठे अंदाज में मनाया। प्रतिदिन सुबह विशाल पार्क में पहुंचकर योग करने वाले इन योगियों ने अपने योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान की मुहिम छेड़ दी और पूरे इलाके को साफ सुथरा कर दिया। This is how yogis celebrated the birthdays of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित लाल लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर अथ श्री यथार्थ फाउंडेशन द्वारा सुबह विशाल शिव पार्क में योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के पश्चात स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता रैली का आयोजन नगर निगम जबलपुर के साथ मिलकर किया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह रैली विशाल शिव पार्क विजयनगर से प्रारंभ हुई जो की सनातन चौक,एकता चौक एवं अहिंसा चौक से होते हुए आसपास की रोड पर फैले हुए कचरे को साफ करते हुए तथा साथ ही सभी को स्वच्छता के लिए जाग रूक किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम की SI लीना तिवारी, CSI अतुल रैकवार एवं सुपरवाइजर मनोज रजक को पुष्पहारों से स्वागत किया गया एवं स्वच्छता सिपाहियों पर पुष्प वर्षा की गई। इस कार्यक्रम में योगाचार्य रमाकांत पलहा, योगाचार्य अनुज तिवारी के साथ ही अथ श्री यथार्थ परिवार के दानपति अभय जैन, कृष्ण कुमार दाहिया, दीपक पटेल, राजकुमार सराफ, अजय दिवेदी, रामनीकेत शर्मा, राम तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, सुनील जैन, अजय निकुम, रामदास पटेल, अखिलेश राठौर, शुभम पटेल,अंजू मोर, सीमा अग्रवाल,अमिता नाजवाले,किरण पाठक के साथ बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।