अतिक्रमण को लेकर BJP MLA का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से झड़प के बाद दोबारा गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

अतिक्रमण को लेकर BJP MLA का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से झड़प के बाद दोबारा गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के विंध्याचल में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा चार दिनों से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। रीवा में एक मंदिर के अतिक्रमण के मामले में विधायक प्रशासन के सामने आए और प्रशासन से उनकी जमकर तीखी नोक झोंक चल रही है। विधायक को एक बार गिरफ्तार किया गया, करीब 60 घंटे नजर बंद करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। दोबारा प्रशासन और पुलिस से उनकी झड़प हुई तो फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पार्टी के नेता और यहां तक कि प्रभारी मंत्री से भी उनकी चर्चा हुई लेकिन अतिक्रमण जैसा मसला हल नहीं हो पाया। राजनीतिक हलके से लेकर आम लोगों तक को यह बात बड़ी अजीब लग रही है। इस पूरे मामले से बीजेपी और विधायक की भी जमकर किरकिरी हो रही है। High voltage drama of BJP MLA regarding encroachment, arrested again after clash with police

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि महादेवन मंदिर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर विगत 4 दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जब मंगलवार को विधायक प्रदीप पटेल धरना स्थल पर पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए। जिसके बाद उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को गिराने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में पथराव और आगजनी की घटना भी हुई। जिसको काबू में करने के लिए पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को नजरबंद कर लिया था। जिसके बाद गुरुवार को 48 घंटे के बाद प्रशासनिक सुरक्षा से खुद को विधायक ने आजाद कर लिया और एक बार फिर मंदिर के अतिक्रमण को हटाने के लिए देवरा रवाना हो गए। जिन अतिक्रमणों को हटाने के लिए ऐसा हो रहा है, उसे हटाकर जमीन को खाली कराने के लिए पहले ही शासन स्तर पर आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारी कोर्ट से स्टे लेकर बैठे हैं।