पुलिस मुठभेड़: DRG ने लगा दिया लाशों का ढेर, 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि - khabarupdateindia

खबरे

पुलिस मुठभेड़: DRG ने लगा दिया लाशों का ढेर, 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि


रफीक खान
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला रिजर्व गार्ड यानि कि DRG ने नक्सलियों की लाशों का ढेर लगा दिया। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी हो चुकी है। मुठभेड़ तथा सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है। मौके से तीन स्वचालित आग्नेयास्त्रों के अलावा कई हथियार बरामद किए हैं। Police encounter: DRG piled up dead bodies, 10 Naxalites confirmed dead

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ के बारे में मीडिया को बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में डीआरजी के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए। सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए थे। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपदर गांवों के जंगल की पहाड़ियों में डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का युग लौट आया है। अब DRG के साथ राज्य की अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी डट गए हैं।