MP में SDM की गाड़ी ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर ही मौत, 5 घायलों को भिजवाया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

MP में SDM की गाड़ी ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर ही मौत, 5 घायलों को भिजवाया अस्पताल



रफीक खान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसडीएम लिखी हुई एक गाड़ी ने सुबह-सुबह टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना का शिकार हुए लोग एक बारात से लौट रहे थे और यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने प्रकार दर्ज कर लिया है घटना की जांच की जा रही है। SDM's car collided in MP, 2 died on the spot, 5 injured sent to hospital

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल शहर के डायवर्सन रोड पर रविवार सुबह एक स्कॉर्पियो ओर ईको वाहन की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था, जबकि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी। इको वाहन सवार लोग बाराती थे और बुरहानपुर जा रहे थे। स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा एसडीएम का बताया जा रहा है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश भी अस्पताल पहुंचे और घायलों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की। घटना के समय गाड़ी में एसडीएम सवार थे या नहीं? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।