रफीक खान
मध्य प्रदेश में शराब कारोबार के सुचारु संचालन के नाम पर ₹500000 की रिश्वत मांगने के बाद 3.50 लाख रुपए लेते हुए दो आबकारी अधिकारी नप गए। लोकायुक्त पुलिस की विशेष स्थापना शाखा द्वारा सिवनी जिले में यह कार्रवाई की गई। जिसमें सहायक आयुक्त आबकारी विभाग और सहायक जिला आबकारी अधिकारी को आरोपी बनाया गया है। यह कार्रवाई तो एक बानगी है, पूरे मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में इसी तरह की रिश्वतखोरी का माहौल चरम पर है। Two senior excise officers arrested for taking bribe of Rs 3.5 lakh
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने सिवनी जिले में पहुंचकर जो कार्रवाई की, उसके मुताबिक कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है-
आरोपी~1 शैलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सिवनी
2 पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी
आवेदक - राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय श्री बसंत लाल साहू उम्र 57 वर्ष पता खैरा पलारी तिगड्डा जिला सिवनी
दिनांक घटना=12-11-2024
ट्रैप राशि====3,50,000 रुपए
घटनास्थल_ कार्यालय विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी
विवरण= आवेदक जिला सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। जिसको सुचारू चलाने अवैध मासिक रिश्वत 5 लाख रुपए की मांग शैलेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आबकारी जिला सिवनी द्वारा की गई। जिसकी शिकायत सत्यापन किया गया। जिसमें ₹3,50,000 /- रिश्वत की माँग कर पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को देने को कहा। उपरांत दिनांक 12 नवंबर को पवन कुमार झारिया, सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मद्य भांडागार जिला सिवनी में ₹3,50,000 /- रिश्वत रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा। आरोपीगण के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।