INDIA-PAK के बीच युद्ध विराम पर सहमति, पहले डोनाल्ड ट्रंप और फिर दोनों देशों ने साझा की मीडिया के समक्ष जानकारी - khabarupdateindia

खबरे

INDIA-PAK के बीच युद्ध विराम पर सहमति, पहले डोनाल्ड ट्रंप और फिर दोनों देशों ने साझा की मीडिया के समक्ष जानकारी


रफीक खान
पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध पर विराम लगाने को लेकर दोनों देशों में सहमति बन गई है। सबसे पहले यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की और इसके बाद भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों, रक्षा मंत्रालय्यों ने संयुक्त रूप से मीटिंग के उपरांत अपने-अपने प्रेस रिलीज जारी किए। Agreement on ceasefire between India and Pakistan, first Donald Trump and then both countries shared the information with the media

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।"जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP शेष पॉल वैद ने भारत पाकिस्तान संघर्षविराम समझौते पर कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने शर्त रखी है कि पाकिस्तान आतंकवाद बंद करेगा, इसलिए भारत ने कहा कि आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई युद्ध की कार्रवाई होगी... संघर्ष विराम का स्वागत है। भारत कभी किसी देश के खिलाफ आक्रामक तरीके से काम नहीं करता, हमारी नीति बहुत स्पष्ट है। हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं, हमारी दौड़ तीसरी, दूसरी, पहली अर्थव्यवस्था बनने की है। हम युद्ध, आतंकवाद में विश्वास नहीं करते..."। इसके पूर्व भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग जैसे हालात के दरमियान भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेने के बाद बयान दिया था कि सरकार ने यह स्पष्ट तौर पर तय कर लिया है कि भविष्य में कोई आतंकवादी घटना अगर घटित होती है तो उसे एक्ट आफ वार यानी जंग माना जाएगा ऐसे में आने वाले वक्त में भारत-पाकिस्तान द्वारा आयोजित आतंकवाद के खिलाफ अब और सख़्ती से निपटने की कार्रवाई की जाएगी।