इनकम टैक्स कमिश्नर ₹70 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, 4 अन्य सहयोगी अधिकारियों को भी सीबीआई ने दबोचा - khabarupdateindia

खबरे

इनकम टैक्स कमिश्नर ₹70 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, 4 अन्य सहयोगी अधिकारियों को भी सीबीआई ने दबोचा


रफीक खान
सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन CBI की एक टीम ने हैदराबाद में इनकम टैक्स IT विभाग की छूट ब्रांच में पदस्थ कमिश्नर जीवनलाल लावडिया को 70 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ चार अन्य अधिकारियों को भी टीम ने दबोचा है। इनमें शापूरजी पललोनजी ग्रुप का एक सीनियर अधिकारी भी शामिल है। रिश्वतखोरी के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन CBI की इस बड़ी कार्रवाई ने आयकर विभाग IT में हड़कंप की स्थिति निर्मित कर दी है। एक बड़े अफसर को बड़ी रकम के साथ दबोचे जाने के बाद अन्य रिश्वतखोर अधिकारी भी दहशत में आ गए हैं। कमिश्नर पर आए से अधिक संपत्ति के एंगल से भी जांच शुरू कर दी गई है।Income Tax Commissioner arrested while taking bribe of ₹70 lakh, CBI also nabbed 4 other associate officers

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सीबीआई को 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस)अधिकारी लाविडिया के बारे में सूचना मिली थी कि वह कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और रिश्वत मांग रहे हैं। वे बीआरएस के पूर्व विधायक रामुलु नाइक के बेटे हैं। शापूरजी के जिस कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम वायरल मेहता है। वह डिप्टी जनरल मैनेजर (टैक्सेशन) के पद पर काम करता है। जीवन लाल कथित तौर पर टैक्स अपील के मामलों में फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ले रहे थे। वह यह काम बिचौलियों के जरिए कर रहे थे। छूट के अलावा, जीवन लाल के पास दो अपील यूनिट का अतिरिक्त प्रभार भी था। जीवन लाल की शादी उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई है। उनकी पत्नी का नाम शिप्रा श्रीवास्तव है। वह सीआईएसएफ में महानिदेशक हैं। फिलहाल शिप्रा का तैनाती मुंबई में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि जीवन लाल को 2014 से 2021 तक मुंबई में नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने प्रमुख पदों पर कार्य किया। जीवन लाल ने एनडीडब्ल्यू विकास निगम से सहारा लेते हुए मुंबई में 2.5 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट प्राप्त किया था। अपार्टमेंट को दांडेला वेंकटेश्वरलू, निवासी डेल डिस्ट्रिटो डी खम्मम, डेल क्यूअल प्रोवीन जीवन लाल के नाम खरीदा गया। यह जीवनलाल की बेनामी संपत्ति है। जीवन लाल ने वायरल मेहता से 1.2 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह रकम शापूरजी पल्लोनजी इंफ्रास्ट्रक्चर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के एक मामले में फैसला उनके हक में करने के लिए मांगी गई थी। इसमें से 15 लाख रुपये पहले ही उनके बिचौलिए प्रकाश पवार और एम साजिदा शाह ने ले लिए थे। ये दोनों चेंबूर में रहते हैं। बाकी के 70 लाख रुपये बाद में दिए जाने थे। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर कमिश्नर जीवनलाल तथा उसके सहयोगियों से सघन पूछताछ जारी रखी है। वहीं अन्य टीमों को बुलाकर विस्तृत जांच भी कराई जा रही है।