रफीक खान
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिला अस्पताल की प्रमुख सरकारी अस्पताल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने वालों की रूह कांप गई। कुत्ते शव को नोच रहे हैं, उसका गला खा गए और फिर भी छोड़ने को तैयार नहीं। इस बदहाली पर परिजनों ने रविवार को जमकर आक्रोश व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। Dogs ate bodies in a government hospital in MP, video went viral, relatives got angry over the poor condition
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिला अस्पताल के नेत्र जांच वार्ड के पास शव रखा हुआ था। बनापुरा निवासी निखिल चौरसिया अपने दोस्त रितिक राजपूत और रोहित मेहरा के साथ पालनपुर शादी कार्यक्रम से लौट रहा था। डोलरिया रोड उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें निखिल की मौत हो गई थी। रितिक और रोहित गंभीर हैं।घटना के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा था। मृतक के मौसेरे भाई के अनुसार वे रात में शव के पास थे, रात करीब 3:30 बजे वे पानी लेने बाहर गए, इसी दौरान कुत्तों ने शव पर हमला बोल दिया और उसे नोच नोच कर खाने लगे। कुत्तों ने मृतक का गला पूरी तरह से गायब कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मृतक के स्वजन सुरक्षा गार्ड और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते दिख रहे हैं। इस घटना ने जिला अस्पताल की बदइंतजामी उजागर की है, साथ ही यह सामने आया है कि यहां लाशों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल प्रबंधन ने अपने जिम्मेदारों को बचाने के लिए सिर्फ सुरक्षा गार्ड को नोटिस जारी किया है।