EOW के निशाने पर कटनी में पदस्थ बिजली इंजीनियर, नरसिंहपुर में मारे जा रहे ताबड़तोड़ छापे - khabarupdateindia

खबरे

EOW के निशाने पर कटनी में पदस्थ बिजली इंजीनियर, नरसिंहपुर में मारे जा रहे ताबड़तोड़ छापे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW इकाई ने कटनी में पदस्थ बिजली विभाग के इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर में आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर तस्दीक के बाद की गई इस कार्रवाई में अब तक ज्ञात आय से कई गुना अधिक आमदनी सामने आ रही है। बिजली कंपनी के इंजीनियर के पास दो-दो फैक्ट्रियां भी है। छापे में सामने आए तथ्यों की गणना की जा रही है तथा संबंधितों से पूछताछ भी हो रही है। EOW targets electricity engineers posted in Katni, raids are being conducted in Narsinghpur

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि नरसिंहपुर में इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। शुरुआती जांच में पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं। उनके पास नरसिंहपुर स्थित विपतपुरा इलाके में एक मकान, रोसरा में दो अन्य घर, निवारी गांव में कॉमन बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर ग्राम में स्थित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट है। ये प्लांट पत्नी के नाम पर हैं। EOW के अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जांच टीम ने मकानों, फैक्ट्रियों और अन्य ठिकानों से दस्तावेज, संपत्ति विवरण और लेन-देन से जुड़े अहम कागजात जब्त किए गए हैं। सभी संपत्तियों का आकलन कर सूची तैयार की जा रही है। उमाशंकर पाराशर के परिजनों से भी टीम के सदस्य अलग-अलग पूछताछ कर और जानकारियां संग्रहित कर रहे हैं।