"RTO सस्पेंड", बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा और बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूल बस से दुर्घटना के बाद एक्शन - khabarupdateindia

खबरे

"RTO सस्पेंड", बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा और बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूल बस से दुर्घटना के बाद एक्शन


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा और बिना फिटनेस के सड़कों पर लगातार दौड़ रही और फिर उसके बाद एक युवती को मौत के घाट उतार देने के बाद सुर्खियों में आई स्कूल बस को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO को जिम्मेदार माना गया। इस हादसे के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO को लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया गया। इस दौरान RTO का मुख्यालय संभाग आयुक्त कार्यालय भोपाल रहेगा। यह मामला हाल ही का है, जिसमें 22 शादी 14 जून 2025 को होने वाली थी और वह मौत का शिकार हो गई थी। "RTO suspended", action after accident with school bus running without registration, without insurance and without fitness

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भोपाल बस हादसे के बाद पुलिस थाना टीटी नगर में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया तथा परिवहन विभाग ने भी विभाग के स्तर पर जब जाँच शुरू की तो भोपाल परिवहन कार्यालय की बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई, परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल में उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार बस के संबंध में शुरूआती जानकारी में पाया गया कि बस की फिटनेश वैधता, पंजीकरण की वैधता एवं बीमा वैधता समाप्त हो चुकी थी। जांच अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा से मांगे गए स्कूल बस के रिकॉर्ड से ये खुलासा हुआ। भोपाल संभाग आयुक्त ने परिवहन विभाग से जानकारी सामने पर प्रथम दृष्टया क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी भोपाल जितेंद्र शर्मा की इसमें बड़ी लापरवाही मानी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।