रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार में एक ऐसा भी मंत्री है, जिसका हमेशा विवादों से ही नाता रहा आता है बल्कि यह कहें कि विवादित रहने के आदी हो चुके इस मंत्री ने पद की गरिमा को भी तार-तार करना शुरू कर दिया है। विवादों के बाद भी लगातार सरकारों में मंत्री रहने वाले कुंवर विजय शाह का एक बयान और सामने आया है, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर निशाना साधा है। कर्नल सोफिया को उन्होंने कटे पिटे लोगों की बहन बताया है तथा यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे भेज कर सिंदूर उजाड़ने वालों की ऐसी तैसी करवा दी। मंत्री विजय शाह के इस बयान को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी हमला बोल दिया है। चौतरफा मांग हो रही है कि ऐसे मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया जाए। "What kind of a minister is this from MP": Sofia Qureshi targeted, said sister of beaten up people, Modi made her suffer like this
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री शाह ने कहा था कि पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। हमारी बहनों के मान-सम्मान और सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहन को भेजकर लिया। मंत्री विजय शाह की वर्ष 2013 में ऐसे ही विवादित बयान के चलते एक बार कुर्सी जा चुकी है। हालांकि वह पुनः कैबिनेट मंत्री बनने में कामयाब रहे। विजय शाह वही मंत्री हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह पर भी निशाना साध चुके हैं। तब भी उन्होंने बेहूदा बयान देते हुए कहा था कि साधना सिंह भैया के साथ तो रोज जाती हैं, कभी देवर के साथ भी चल दिया करो। इसके अलावा भी कभी रेस्ट हाउस तो कभी किसी अभ्यारण के मामलों में मंत्री जी सुर्खियों में बने रहते हैं।
