"यह कैसा सीज फायर": होशियारपुर में धमाके, जम्मू और अमृतसर में दिखा ड्रोन मूवमेंट, कई जिलों में ब्लैकआउट - khabarupdateindia

खबरे

"यह कैसा सीज फायर": होशियारपुर में धमाके, जम्मू और अमृतसर में दिखा ड्रोन मूवमेंट, कई जिलों में ब्लैकआउट


रफीक खान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक तरफ जहां राष्ट्र के नाम संबोधन हुआ और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान से युद्ध स्थगित हुआ है। अगर आतंकी घटनाएं या अन्य कोई भी हमला हुआ तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स कह रही है कि जम्मू और अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखा गया है। होशियारपुर में कई जगह धमाके हुए हैं। इन्हीं हालातो के चलते कई जिलों में ब्लैक आउट भी कर दिया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारी सामने आई है, उसमें कहीं भी अधिकृत तौर पर केंद्र सरकार या प्रशासन का बयान नहीं है। सीज फायर के दौरान इस तरह की खबरें आने के बाद लोगों को विचलित कर रही हैं। "What kind of cease fire is this": Blasts in Hoshiarpur, drone movement seen in Jammu and Amritsar, blackout in many districts

मीडिया रिपोर्ट्स में बनी सुर्खियों के अनुसार कहा जाता है कि सायरन के बाद जिले में बलैकआउट किया गया है। होशियारपुर के उच्ची बस्सी में चार से पांच धमाके सुनाई देने की सूचना है। एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं। जालंधर के सूरानस्सी इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी गई है।सूरानस्सी इलाके में ही सेना का आयुद्ध भंडार है। इससे पहले भी दो बार सुरान्नसी इलाके में ड्रोन और यूएवी से हमला किया गया था, जिसे सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया था। दोनों देशों में सहमति के बाद बने सीज फायर के हालात के बीच इस तरह का सब आखिर क्यों हो रहा है।