रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी इलाके के एक रिसॉर्ट में आधी रात के बाद जमकर उपद्रव हुआ। दो गुटों में चाकू बाजी हुई। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। विवाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक मंडल अध्यक्ष का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस फिलहाल जांच करने की बात कह रही है। There was a huge uproar in the Bargi resort at midnight, knives were used between two groups, Bharatiya Janata Yuva Morcha leader accused
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हिंसक विवाद की वजह महज एक सिगरेट थी, जिसको लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। बरगी नगर में एसएसबी रिसोर्ट है, जहां पर जबलपुर से आधा दर्जन लड़के अपने एक साथी शरद यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। बरगी नगर निवासी आशुतोष नाथ कुछ दिनों से जबलपुर में रह रहा था। रविवार की रात को वह अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक और राहुल पाठक के साथ बरगी के एसएसबी रिसोर्ट पहुंचा, जहां इनकी बर्थ-डे पार्टी चल रही थी। अभिलाष चौधरी के मोबाइल पर कॉल आया तो वह रिसोर्ट से बाहर आ गया और बात करने लगा, इसी बीच उसने सिगरेट जलाई और पीने लगा, कुछ ही देर बाद बरगी नगर निवासी अंकित पटेल उसके पास आया और सिगरेट मांगने लगा, जिस पर अभिलाष ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया, कि मैं तुझे नहीं जानता हूं। इतना सुनते ही अंकित के साथ में खड़े राजेंद्र पटेल नाम के लड़के ने भाजयुमो के बरगी अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को कॉल कर मौके पर बुलाया। अभिलाष ने पुलिस बताया कि कुछ ही देर बाद भाजयुमो नेता अपने कुछ साथियों के साथ आया और फरसा से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लोग अपनी-अपनी जान बचाकर बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचे, और शिकायत दर्ज करवाई आशुतोष नाथ का कहना है कि बर्थ-डे पार्टी के दौरान कुछ पुराने दोस्त मिल गए, तो उनके साथ बैठ गया, इसी बीच शोर सुनाई दिया तो मौके पर जाकर बीच-बचाव करने लगा, तभी भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो अपने साथी अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल, बाबू, संगम के साथ तीन से चाल लड़के आए और चाकू, फरसा से हमला कर दिया।आशुतोष ने पुलिस को शिकायत की है कि भाजयुमो नेता ने गर्दन पर हमला किया, जिससे बचने पर कंधे में चोट लगी है। आशुतोष नाथ ने बताया कि जिस गैंग ने हम पर हमला किया है, उसका मास्टरमाइंड भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो है। घायल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लड़के पिस्टल, चाकू और फरसा से लैस होकर जान से मारने की नियत से पहुंचे थे। पुलिस उभय पकछो के बयान दर्ज कर विवेचना कर रही है।