रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंडला में एक ज्वेलरी दुकान पर लूट की सनसनीखेज वारदात घटित हो गई। कार पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने फायरिंग भी की और सराफा कारोबारी को घायल कर दिया। सोने चांदी के आभूषणों और नगद रुपए से भरे दो बैग लेकर भाग गए। क्षेत्रीय लोगों ने पथराव कर बदमाशों को रोकने की कोशिश भी की। पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।The bullion trader was hospitalized, and local residents tried to stop the miscreants by pelting stones.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना जबलपुर मार्ग कटरा स्थित आयुष ज्वेलर्स की है, जिसके संचालक आयुष सोनी शाम को करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकल रहे थे। आयुष के पास दो बैग में सोने चांदी के जेवरात थे। जिन्हें वो कार में रखने जा रहे थे, तभी एक कार आकर रूकी और उसमें से उतरे बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली आयुष सोनी के करीब से गुजरी और वो जान बचाने के लिए दुकान की तरफ भागे। इसी बीच कार से उतरे लुटेरो ने आयुष की कार से आभूषण से भरे बैग उठा लिए। आयुष को डराने के लिए चार लुटेरे उसकी ओर बढ़े और फायरिंग कर दी। जिससे गोली आयुष के पैर में लग गई। कार में चार लुटेरों के साथ एक चालक भी था। जिस तरह से घटना के लिए टाइमिंग सेट की गई। उससे यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सर्राफा कारोबारी के पल-पल की सूचना बदमाशों को थी और हो सकता है बदमाशों में उसका कोई नजदीकी भी शामिल हो।
