रफीक खान
जबलपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य की सीमा अंतर्गत देवलापार के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। इस घटना में जबलपुर निवासी साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, जबाली रेस्टोरेंट तथा मचान ढाबा के संचालक मोनू उर्फ संजय कोहली, एटीएम रेस्टोरेंट तथा कैटरिंग के संचालक अमित अग्रवाल की मौत हो गई। एक साथ तीन युवा व्यापारियों की मौत और पारिवारिक रिश्तों के चलते सभी के घरों में मातम की स्थिति बन गई है। बड़ी संख्या में शवों को लेने के लिए रवाना हो गए हैं। तीनों के घरों में जमावड़ा लगा हुआ है। घटना दोपहर के ढाई बजे की बताई जा रही है। सूचना पाकर परिजन शवों को लेने के लिए रवाना हो गए हैं।News of death of Sahni Tent, Jabali Restaurant and Machan Dhaba operator, incident near Devlapar
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि किसी नई गाड़ी से युवा व्यापारी नागपुर गए हुए थे। लौटते वक्त जब कर खवासा बॉर्डर के समीप पहुंची थी तो देवलापार थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार ने कट मारा तो वह अनियंत्रित होकर बस और ट्रक के बीच जाकर सीधी घुस गई। घटना में बस और ट्रक के बीच में कार के आ जाने से वह पूरी तरह से चटपट हो गई और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चार लोग सवार होना बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या तीन है या चार? इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। घटना में और कितने लोग घायल हैं? यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। यह जरूर पता चला है कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।


