फरार भाजपा नेता पर है फर्जीवाड़ा का लंबा रैकेट चलाने का आरोप, लगातार पुलिस कर रही तलाश, पोस्टर चिपकाए - khabarupdateindia

खबरे

फरार भाजपा नेता पर है फर्जीवाड़ा का लंबा रैकेट चलाने का आरोप, लगातार पुलिस कर रही तलाश, पोस्टर चिपकाए


रफीक खान
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के खासम खास शौकत मोहम्मद खान को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। उन पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने, हाई कोर्ट समेत कई न्यायालयों के दस्तावेजों में फर्जीबाड़ा जैसे कारनामे का एक बड़ा रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस ने बाकायदा कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शौकत मोहम्मद खान, तकमील नासिर तथा मोहम्मद रियाज के विरुद्ध ₹10000 का इनाम घोषित कर पूरे प्रदेश में पोस्टर भी चिपक्वाए गए हैं। The absconding BJP leader is accused of running a large fraud racket; police are continuously searching for him and pasting posters.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती ने शौकत मोहम्मद खान को पार्टी से बाहर कर दिया है। रविंद्र यती द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि, ‘आपके द्वारा किए गये आपराधिक कृत्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आपको संगठन की मर्यादा, सभ्यता एवं दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण भारतीय जनता पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।’ मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागजात और शपथपत्र दाखिल किये थे। इसे लेकर धारा 420 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शौकत खान पुलिस को चमका देकर लंबे समय से फरार चल रहा है। हाल ही में उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शौकत खान पर 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की थी।