रफीक खान
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर देर रात अलवर के समीप एक हृदय विदारक घटना सामने आई। पिकअप वाहन को कोई अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारकर चला गया। पिकअप वाहन में आग लग गई और उसमें सवार चार लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में दो लोग मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं। स्थानीय पुलिस ने पाया कि सभी के शव सीट से चिपक गए थे। किसी तरह से उन्हें निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।Unknown person hits pickup vehicle, occupants burned alive and stuck to seats, horrifying incident
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि एक्सीडेंट जिले के रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे हुआ। पिकअप को ड्राइवर साइड की तरफ किसी वाहन से टक्कर लगी है। टक्कर के तुरंत बाद आग लग गई। पिकअप में मिले तीन लोगों के शवों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़ (हरियाणा), दीपेंद्र निवासी सागर (मध्यप्रदेश) और पदम निवासी सागर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में ड्राइवर की पहचान हन्नी निवासी झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया था लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई है। पुलिस ने सभी के परिवार जनों को सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
