जबलपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा बोर्ड पर धूम धाम से मनाया जा रहा राष्ट्रीय पर्व, पढ़िए पूरी खबर
खबर उपडेट इंडिया : आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसा जमालुश्शाबान, मदरसा अरबिया निसवां,मदरसा अल-अमीर,मदरसा तालीमुल इस्लाम और मदरसा गौसुल्वरह का एक संयुक्त कार्यक्रम रखा गया है जिसमे आए हुए मुख्य अतिथि अशफाक उल्ला खान वार्ड पार्षद वकील अंसारी, संजय गाँधी वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीम , मदरसा प्रभारी रऊफ खान, हाजी अब्दुल रशीद अंसारी एवं सुल्तानुज्जमा़ं अंसारी उपस्थित थे सभी बच्चो में देशभक्ति की खुशी फुले नहीं समा रही थी जहाँ मदरसा बोर्ड के बच्चो का ये भी कहना है की शिक्षा चाहे जहाँ से भी प्राप्त हो लेनी चाहिए दूसरी ओर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोगाम में हिस्सा लेते हुए देशभक्ति के गीत ,एव देशभक्ति पर डांस, नाटक मंचन भाषण और भी अन्य कर्यक्रम पर प्र्स्तुथी दी सभी शिक्षक कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों में नाश्ता एवं अलग अलग प्रकार के उपहार समेत मिष्ठान के साथ इस प्रोग्राम को समाप्त किया गया