Turkey-Syria: 'मासूम जिंदगियां, जिन्होंने मौत को दे दी मात - khabarupdateindia

खबरे

Turkey-Syria: 'मासूम जिंदगियां, जिन्होंने मौत को दे दी मात

Turkey-Syria: 'मासूम जिंदगियां, जिन्होंने मौत को दे दी मात

तुर्किये और सीरिया... ये दो मुल्क आज दुनियाभर में किसी भी अन्य देश के मुकाबले ज्यादा दर्द में हैं। सोमवार छह फरवरी की सुबह यहां भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई थी कि पूरी दुनिया की रूह कांप गई। चंद मिनटों में दोनों देशों में बड़ी सी बड़ी इमारतें, सड़कें, पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं।


भूकंप आए हुए आज चार दिन हो गए, लेकिन दोनों देशों के हालात में कुछ खास फर्क नहीं आया। बदले हैं तो चीख-पुकार की वो आवाजें, जो भूकंप वाले दिन दोनों देशों में गूंज रहे थे। मानों वक्त के साथ-साथ अब वो थमने लगे हों। अब तक मलबों के ढेर से 15 हजार से ज्यादा लाशें निकाली जा चुकी हैं।


80 हजार से ज्यादा घायलों को निकाला गया है, लेकिन अभी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की भी है, जो मलबों के ढेर में फंसे हैं। इनमें कुछ जिंदा हैं, तो बहुतों की मौत से संघर्ष करते हुए सांसें टूट गईं होंगी। अब मलबे के ढेर से निकलेगा तो बस उनका शव। लेकिन... इस बेइंतहा दर्द के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें, वीडियो भी सामने आए जो उम्मीद की किरण हैं। ये इशारा कर रहीं हैं कि मलबे में मौत से जंग लड़कर भी जीता जा सकता है।

हम आपको 10 वीडियोज दिखाएंगे। ये वीडियोज दिल को सकूं देने वाले हैं। बेइंतहा दर्द में दिल को ढांढस बढ़ाने वाले हैं। इसके जरिए उन मासूम बच्चों की कहानी भी बताएंगे जिन्होंने मौत को मात देकर जिंदगी की जीत हासिल की