जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने 88 नाम की दूसरी सूची गुरुवार की देर रात जारी की गई। सूची में पहले जारी की गई 144 सीटों की सूची में से तीन टिकट बदल दिए गए हैं। इस तरह मध्य प्रदेश की 230 में से 229 जगह कांग्रेस की उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं। बदले गए टिकट और जारी सूची कांग्रेस पार्टी के भीतर क्या हलचल पैदा करती है यह भी जल्द सामने आएगा।
विरोध ,घमासान के बाद , पुतले जलने के बाद दतिया से अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती को दिया गया।
-कपड़ा फाड़ने के कांड के बाद पिछोर से शैलेंद्र सिंह का टिकट काटकर अरविंद सिंह लोधी को दिया गया..
-शिवपुरी का मामला अभी भी अटका..
-गोटेगांव से शेखर चौधरी का टिकट काट कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को वापस टिकट दिया गया...
-केपी सिंह को शिवपुरी यथावत रखा गया , वीरेंद्र रघुवंशी के टिकट पर अभी भी संशय...
- ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी रहे सुनील सराफ को कोतमा से वापस टिकट दिया गया..
- मुरैना से राकेश मवई का टिकट काटकर कमलनाथ जी ने अपने समर्थक दिनेश गुर्जर को टिकट दिया...
-अजय सिंह के विरोध के बाद भिंड से राकेश चतुर्वेदी को टिकट दिया गया...
- खुरई से अरुणोदय चौबे को टिकट नहीं मिला...
-सेमरिया से कांग्रेसजनों के विरोध के बावजूद अभय मिश्रा को टिकट दे दिया..
-केंद्रीय नेतृत्व के पहले नकुलनाथ ने जो तीन टिकट घोषित किए थे..
अमरवाड़ा ,परासिया और पांढुर्णा , उन्ही तीनों टिकट केंद्रीय नेतृत्व ने घोषित किये , इससे नकुलनाथ का दबदबा साबित हुआ...
- होशंगाबाद से ना-नकुर करने के बावजूद गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया गया..
-भोजपुर से पचौरी जी के समर्थक बद्री चौहान को टिकट नही देकर ,दिग्विजय सिंह समर्थक राजकुमार पटेल को टिकट दिया गया..
- भोपाल उत्तर में आरिफ वकील के भाई को टिकट नहीं देते हुए पुत्र को टिकट दिया गया...
- भोपाल दक्षिण पश्चिम में दिग्विजय सिंह की चली.. कमलनाथ समर्थक संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला , पीसी शर्मा को वापस टिकट मिला...
- गोविंदपुरा में दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू को टिकट मिला...
- शुजालपुर में दिग्विजय सिंह समर्थक बंटी बना का टिकट काटकर कमलनाथ समर्थक रामवीर सिकरवार को टिकट मिला..
- खातेगांव में कमलनाथ जी की नहीं चली , दिग्विजय सिंह जी ने दीपक जोशी को टिकट दिलाया...
-खंडवा ,बुरहानपुर ,नेपानगर में अरुण यादव समर्थकों के टिकट काटकर कमलनाथ जी ने उनके विरोधियों को टिकट दिए...
-धार में कमलनाथ समर्थक कुलदीप बुंदेला का टिकट कटा , दिग्विजय सिंह समर्थक गौतम परिवार को टिकट मिला...
- कांग्रेसियों के तमाम विरोध के बावजूद बदनावर से भंवर सिंह शेखावत को टिकट दिया गया...
-इंदौर तीन में आखिरी समय में अरविंद बागड़ी का टिकट काटकर पिंटू जोशी को टिकट दिया गया..
- महू में अंतर सिंह दरबार का टिकट काटकर , दल बदल कर आए रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया गया..
-जावद में राजकुमार अहीर का टिकट काटकर , हाल ही में दल बदल कर शामिल हुए समंदर पटेल को टिकट दिया गया.