मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत केवलारी थाना क्षेत्र के खैररांजी गांव के निकट गुरुवार तथा शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 3:30 बजे एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीधे टकरा गई। घटना में 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए हैं। इनमें करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए मंडला व नैनपुर अस्पताल भेजा गया। जहां से कुछ लोग जबलपुर व नागपुर के लिए भी रेफर किए गए हैं। यह बस नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी। बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के यात्री सवार थे। सभी यात्री नागपुर से मंडला की ओर दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए लौट रहे थे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के विजयंत ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 40 एके 6699 मंडला से नागपुर की ओर जा रही थी। 3.30 बजे केवलारी से करीब 20 किलोमीटर दूर खैररांजी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4170 में बस पीछे से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस व ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।हादसे में मौके पर ही मंडला जिले के तिजोरा बिछिया निवासी मनीष यादव (35), संतोष तेकाम (30) और विपिन नंदा (35) की मौत हो गई। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को 108 वाहन से मंडला जिले के नैनपुर व मंडला में उपचार के लिए भेजा गया। बस काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। वहीं बस में सवार यात्रियों के अनुसार सुबह होते समय करीब 3.30 बजे ट्रक के चालक को झपकी आ गई जिससे बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।