मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास खड़ी एक मालगाड़ी की छत पर युवक की जली हुई लाश बरामद की गई है। युवक किस तरह से जला और उसकी मौत का कारण क्या बना तथा आउटर पर खड़ी मालगाड़ी की छत तक उसका शव कैसे पहुंचा? इन सब सवालों का जवाब जीआरपी की जांच के बाद ही आ सकता है। जीआरपी ने कई संदेहियों को उठाकर सघन पूछताछ की है। परिजनों ने मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। जीआरपी हर महत्वपूर्ण बिंदु को पड़ताल के दायरे में रखे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्रल के पास खड़ी मालगाड़ी की छत पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई1 मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक का शरीर जला हुआ है1 जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया1 वहीं युवक की पहचान विशाल सिंह विनोदसिंह परिहार निवासी जवाहर नगर सतना के रुप में परिजनों ने की1 परिजनों के अनुसार विशाल शहर के एक निजी कालेज से बीकाम की पढ़ाई कर रहा था1 परिजनों के आरोप अनुसार विशाल की हत्या कर लाश को मालगाड़ी की छत पर फेंका गया1 लाश मिलने की खबर पाते ही मां पुष्पा अपने छोटे बेटे आयुष्मान को लेकर अस्पताल पहुंच गई1 जिन्होने बेटे विशाल को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोई, जिन्होने आरोप लगाया कि उनके बेटे विशाल की हत्या कर लाश को मालगाड़ी की छत पर फेंक दिया गया है, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके1