डॉ. पवन स्थापक NIVH संस्थान की कार्यपरिषद में दूसरी बार नामित - khabarupdateindia

खबरे

डॉ. पवन स्थापक NIVH संस्थान की कार्यपरिषद में दूसरी बार नामित



 



संस्कारधानी के ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक को दूसरी बार भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट के द्वारा विश्व प्रतिष्ठित {नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर दी एंपावरमेंट ऑफ पर्सन विद विजुअल डिसेबिलिटी (NIEPVD)में एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर्स नामित किया हैI 

नेशनल इंस्टिट्यूट की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में पूरे भारत से सिर्फ 2 लोग नामित किए जाते हैं, बाकी तीन लोग केंद्र सरकार के सचिव एवं नेशनल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर होते हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर विजुअल डिसेबिलिटी के संस्थान में दृष्टिबाधित लोगों के लिए नए अविष्कार एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या उपकरण हो सकते हैं , उन पर रिसर्च चलती है I इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापना 1943 में विश्व युद्ध में दृष्टि बाधित हुए वीर सैनिकों के पुनरुत्थान के उद्देश्य से की गई थी I दृष्टिबाधितो की शिक्षा एवं स्वाबलंबन पर नए अनुसंधान और उनके जीवन यापन के लिए नए उपकरण विकसित किए जाते हैं I