Rafique Khan
ऐतिहासिक विप्र सम्मेलन की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने किया तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीवा नगर निगम के महापौर पं. अजय मिश्रा बाबा, मैहर विधायक पंडित श्रीकांत चतुर्वेदी, जबलपुर उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे , मां शारदा मंदिर मंदिर के पुजारी धीरज महाराज रहे। अधिवेशन में जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य, डॉ स्वामी राधे चैतन्य महाराज काली मठ व स्वामी चैतन्यानंद महाराज बगलामुखी मठ ने अपनी अमृतमयी वाणी से महाधिवेशन को आशीर्वचन दिया।
संस्कृत महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के केन्द्र की घोषणा
परशुराम बोर्ड कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने विप्र समुदाय को संबोधित करते हुए घोषणा किया कि मध्य प्रदेश शासन की अगली कैबिनेट मीटिंग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट जारी करने की आर्थिक सीमा बढ़ाई जाएगी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट 5 वर्ष के लिए जारी किया जाएगा तथा ब्राह्मणों के कल्याणार्थ अनेक योजनाएं शुरू करने का भी आश्वासन है । उत्तर क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे ने अपने विधायक मद से पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय को संस्कृत के राष्ट्रीय स्तर के केन्द्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की ।
एकता के सूत्र में पिरोने महासभा कर रही अथक प्रयास
ब्रह्मचारी चैतन्यानंद ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा वर्ष 1946 में स्थापित होकर आज एक विराट वृक्ष का स्वरूप धारण कर लिया है। राधे चैतन्य महाराज ने संबोधन में कहा कि संपूर्ण सनातन धर्म को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए महासभा अथक प्रयास कर रही है। जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य राघव देवाचार्य च्ने कहा कि विप्र सदैव राष्ट्र उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और ब्राह्मण को अपने ब्रह्मत्व को जीवंत रखना आवश्यक है।
विभूतियों को भी सम्मानित किया
अधिवेशन में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली विप्र विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। अपनी 78 वर्ष की स्थपित परंपरा के अनुसरण में महासभा द्वारा समाज की श्रेष्ठ विभूतियों, देवियों व युवा प्रतिभाओं को इस वर्ष भी विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया जायेगा । प्रो. रहस विबहारी द्विवेदी निदेशक संपूर्णानंद शतकतु राष्ट्रीय विद्धता सम्मान समारोह 2023 से सम्मानित किए गए. स्व.डॉ. ओम प्रकाश त्रिवेदी आईपीएस स्मृति शौर्य सम्मान 2023 से पं. सूर्यकांत शर्मा, एडी.एस.पी को सम्मानित किये ग ए. प्रो. यूडी मिश्रा स्मृति पत्रकारिता सम्मान 2023 से पं. शुभम शुकला (ग्रामीण पत्रकारिता) सम्मानित किए गए. ब्रह्मलीन पं. वीरेंद्र शुक्ला संस्कृति सम्मान 2023 से पं. राजेश मिश्रा, निर्देशक श्री रामलीला समिति सम्मानित किए गए. परंपरागत समाज रत्न अलंकरण सम्मान से विभूषित होने वाली समाज की विभूतियाँ में *पं. बी.एल. द्विवेदी, प्राचार्य मेकलसुता कालेज, डिण्डौरी , पं. ऋषि सिरोठिया (ए.आई.जी) * पं. धीरेन्द्र गर्ग, समाजसेवी एवं दानवीर (पं. रामेश्वर दुबे, स्मृति सम्मान ) , * पं. दिलीप त्रिपाठी, एड. अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, मैहर , पं. शिशिर तिवारी, सचिव जबलपुर ओलंपिक संघ , * पं. नीरज उपाध्याय, पत्रकार, यशभारत , पं.प्रदीप दुबे, भागवताचार्य , * डॉ. प्रशांत मिश्रा जी, अध्यक्ष महाकौशल कीड़ा परिषद् , * डॉ. धमेन्द्र पाण्डेय, नरसिंहपुर , * डॉ. आशीष दुबे, चिकित्सक , * पं. बल्देव प्रसाद त्रिपाठी, समाज सेवी, मंडला , * पं. समीर शुक्ला, पार्षद नगर निगम, रीवा , डॉ. हर प्रसाद स्थापक ( लाईफ टाईम अचीवमेंट सम्मान) , * डॉ. अश्विनी कुमार तिवारी, डायरेक्टर, अमृत विद्या पीठ, सिंगरौली , * पं. राजीव शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ सम्मिलित हैं1 इस वर्ष के स्व. कमल किशोरी मिश्रा, स्मृति 'समाज मणि' सम्मान श्रीमती विजय श्री मिश्रा, संस्कार भारती , श्रीमती दिव्या अवस्थी, उपायुक्त, जबलपुर संभाग , पूजा उपाध्याय, थाना प्रभारी, कटंगी , डॉ. रैना रोहित तिवारी, समाज सेवी एवं शिक्षाविद , डॉ. आस्था रिछारिया, दंत चिकित्सक किए गए1 युवा प्रतिभा सम्मान ' से इस वर्ष अलंकृत * विकास पाण्डेय-फिल्म डॉयरेक्टर, चित्रांशु त्रिपाठी- ई-गर्वनेन्स सोसायटी प्रबंधक, जबलपुर, अपूर्वा शुक्ला-धावक (गोल्ड मेडल) कु. दिशा दुबे-नृत्य विद्या किज. अध्यक्ष - श्री रूपकिशोर चाहान, सचिव श्री दिनेश मछंदर को प्रदान किए गए1
चिकित्सा शिविर का आयोजन
अधिवेशन में प्रदेश संयोजक पं. आशीष त्रिवेदी , पं. अखिलेश दीक्षित , पं. डॉ प्रशांत मिश्रा एड. , पं. सिद्धार्थ शुक्ला , पं. रत्नेश मिश्रा , पं. प्रवीण तिवारी , पं. वासुदेव शास्त्री,पं. असीम त्रिवेदी एड. , पं. रोहित तिवारी ‘हीरा , पं. शैलेष पाठक, पं. अपूर्व त्रिवेदी , पं. सत्येन्द्र ज्योतिषी एड. पार्षद संतोष पंडा, अंबरीश मिश्रा,अयोध्या तिवारी,पार्षद अदिति अतुल वाजपेई, पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला, शिवदत्त मिश्रा, हर्षुल त्रिवेदी,प्रशांत अवस्थी एड. , पं. शुभम् मिश्रा , पं. ब्रजेश बबेले , पं. सम्पूर्ण तिवारी , पं. गुड्डा त्रिपाठी , सन्देश त्रिपाठी , अखिलेश शर्मा , माधव पांडेय, गोविन्द दुबे , देवेन्द्र शर्मा , अभिज्ञान तिवारी, विवेक शर्मा सहित महिला महासभा की अनीता शुक्ला,प्रीति वाजपेई, सुश्री अनीता शुक्ला,सीमा पचौरी,चंद्रा वाजपेई,सुनीता मिश्रा,मीरा दुबे,वर्षा त्रिवेदी,शक्ति त्रिवेदी,सहित हजारों की संख्या विप्र समुदाय एकत्रित हुआ1कार्यक्रम का संचालन एड ब्रजेश दुबे ने किया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन किया गया । अधिवेशन में चिकित्सा शिविर का भी डॉक्टर मुकेश पांडेय के संयोजकत्व में आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विप्र समुदाय ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।