कार के ऊपर पलटा कबाड़ से भरा ट्रक, गुना में हृदय विदारक घटना में 5 लोगों की मौत - khabarupdateindia

खबरे

कार के ऊपर पलटा कबाड़ से भरा ट्रक, गुना में हृदय विदारक घटना में 5 लोगों की मौत




Rafique Khan


मध्य प्रदेश के गुना में मंगलवार को एक हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। कोहरे की धुंध की वजह से शहर से लगे बाईपास पर एक कर के ऊपर कबाड़ से लगा ट्रक पलट गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर से शाक्य परिवार ऑलटो कर पर सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था। घटना के बाद बामुश्किल कार में फंसे शवों को बाहर निकाला जा सका। दो लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार ऑल्टो कार नंबर एम.पी. 09 सी.के. 4194 में सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था। गुना बाईपास से गुजरने के दौरान कबाड़ से भरा ट्रक कार के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार के ऊपर गिर चुके ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया। बताया जा रहा है कि कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था। सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कार चला रहे सुमित ने बताया कि जेसीबी के क्रॉस होने के बाद कार को वापस रोड पर लेकर आ रहा था, पीछ से स्पीड में ट्रक आया। ट्रक ड्राइवर ने न तो हॉर्न बजाया, न ही उसने ब्रेक लगाए। वह सीधा चला आया और गलत साइड में उसने ट्रक को मोड़ दिया। इसके बाद कार पर ट्रक पलट गया। हादसे में रामप्रकाश, जय देवी, रोशनी और गीता की मौत हो गई। भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि यह परिवार मूल रूप से भिंड जिले के लहार का रहने वाला है। इनमें से एक राजगढ़ जिले के सारंगपुर में सरकारी नौकरी करते थे।