सांसद पद से दिया प्रहलाद पटेल तथा राकेश सिंह समेत 5 ने इस्तीफा - khabarupdateindia

खबरे

सांसद पद से दिया प्रहलाद पटेल तथा राकेश सिंह समेत 5 ने इस्तीफा





Rafique Khan


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जिन सांसदों को मैदान में उतारा था, उनमें से प्रहलाद सिंह पटेल राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, रीति पाठक तथा राव उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे दिया है। जबकि संसद सदस्य फग्गन सिंह कुलस्ते तथा गणेश से चुनाव हार गए, इसलिए वे सांसद पद पर बने रहेंगे।

कहा जाता है कि नियमों के अनुसार 14 दिन तक ही लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता रखी जा सकती है, ऐसा नहीं हुआ तो संसद की सदस्यता खत्म कर दी जाती है। नियमों के हिसाब से दिनों की गिनती रिजल्ट घोषित होने वाले दिन से होती है। गणेश सिंह और फग्गन सिंह चुनाव हार गए हैं। ऐसे में इन पर सदस्यता छोड़ने का कोई दबाव नहीं है। लेकिन बाकी सभी नेताओं को 14 दिन के भीतर तय करना था कि वह किस सदन के सदस्य रहना चाहते हैं। प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब आठ दिग्गज नेताओं के अगले कदम को लेकर निगाहें टिकी थी। दो नेता चुनाव हार गए हैं, जबकि छह ने सारी मुश्किलों को पार कर जीत दर्ज की है। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसद हैं।