अयोध्या : श्रद्धालुओं की भीड़ हुई बेकाबू, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे PS गृह और DG law and order, सीएम योगी ने भी डाला डेरा - khabarupdateindia

खबरे

अयोध्या : श्रद्धालुओं की भीड़ हुई बेकाबू, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे PS गृह और DG law and order, सीएम योगी ने भी डाला डेरा



Rafique Khan

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए। श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बड़ी संख्या में पहुंची कि बेकाबू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। सूचना पाकर गृह विभाग के प्रमुख सचिव तथा डीजी लाइन ऑर्डर भी जा पहुंचे और कई घंटे मशक्कत की गई। यहां तक कि रामलला के शयन के लिए निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व कपाट को खोलना पड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भी डेरा डाल रखा है और वह हर स्थिति पर नजर रखते हुए निर्देशित कर रहे हैं1

दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए, भगवान रामलला के कपाट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए। रामलला के शयन के लिए पट दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक बंद रहने थे, लेकिन भीड़ के चलते 1 बजे ही खोल दिए गए। लोगों को दर्शन के लिए छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है। एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोड़कर ही भाग निकले। स्थिति बिगड़ते देख पहले यूपी के गृह सचिव और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अयोध्या पहुंचे। इसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए। आरएफ ने मोर्चा संभाला, तब जाकर दर्शन की व्यवस्थाएं दुरुस्त हो पाईं। अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जाने वाली तमाम बसों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
अमित शाह 4 फरवरी को अयोध्या आएंगे- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शााह 4 फरवरी को अयोध्या आएंगे। वे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। अमित शाह का कल का अयोध्या दौरा रद्द हुआ था।