9वीं बार बिहार के CM पद की शपथ ली नीतीश कुमार ने, दो Dy CM भी बने, सियासी उठा-पटक हुआ खेल खत्म - khabarupdateindia

खबरे

9वीं बार बिहार के CM पद की शपथ ली नीतीश कुमार ने, दो Dy CM भी बने, सियासी उठा-पटक हुआ खेल खत्म



Rafique Khan

बिहार में पिछले एक हफ्ते से चले आ रही राजनीतिक उठा पटक के बीच रविवार को पूरी पिक्चर साफ हो गई। बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार जहां इंडिया गठबंधन के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे थे, अचानक से उनके सुर बदले और दृश्य भी बदलने लगा। खामोशी के साथ उन्होंने पलटी मारी और वह उसी भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए, जिसके जीवन में कभी साथ रहने की कसम उन्होंने खाई थी। इतना ही नहीं शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे जहां थे, वापस लौट आए हैं, अब कहीं नहीं जाएंगे।

बिहार में बड़े सियासी घटनाक्रम में नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन सरकार का अंत हो गया और नीतीश कुमार ने 9वीं बार CM पद की शपथ ली हैl बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाईI नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ग्रहण किया हैl सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया हैI वहीं, डॉ. प्रेम कुमार (बीजेपी), विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू), श्रवण कुमार (जेडीयू) संतोष कुमार सुमन (हम), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण कियाI