MP में 18 IAS अफसरो के तबादले, मनीष रस्तोगी जेल, मनु श्रीवास्तव ऊर्जा और एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का दायित्व, संजय शुक्ला मंत्रालय से हुए बाहर - khabarupdateindia

खबरे

MP में 18 IAS अफसरो के तबादले, मनीष रस्तोगी जेल, मनु श्रीवास्तव ऊर्जा और एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का दायित्व, संजय शुक्ला मंत्रालय से हुए बाहर



Rafique Khan

मध्य प्रदेश में रविवार को 18 आईएएस अफसरो के तबादले कर एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई है। जारी किए गए आदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव तथा अपर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल है। 18 आईएएस अधिकारियों की दूसरी बड़ी तबादला सूची में उन सभी अधिकारियों को पदस्थापना दी गई है, जिन्हें पिछले दिनों सरकार ने अलग-अलग कारणों से हटाया था। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेश को समाचार के साथ संलग्न प्रति में देखा जा सकता है।

- मनीष रस्तोगी को जेल तो संजय शुक्ला को बनाया राज्यपाल का प्रमुख सचिव

- अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव अब ऊर्जा विभाग का दायित्व भी संभालेंगे

- डा. राजौरा की जगह एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार

- डा. राजेश राजौरा से परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार लेकर एसएन मिश्रा को दिया गया