जिस कांग्रेस MLA को पुलिस ने घसीटा था, CM ने उन्हें बीजेपी में आने का दिया खुला ऑफर - khabarupdateindia

खबरे

जिस कांग्रेस MLA को पुलिस ने घसीटा था, CM ने उन्हें बीजेपी में आने का दिया खुला ऑफर



Rafique Khan
मध्य प्रदेश की सियासत में मंगलवार को जबलपुर में वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंच से खुले तौर पर दिए गए ऑफर की जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल इस कार्यक्रम में डिंडोरी से आए कांग्रेस विधायक तथा कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओंकार सिंह मरकाम भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने मंच से ही चुटकी लेते हुए कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम से कहा कि कहां गलत पटरी में बैठे हो, मेरे साथ आओ।। सियासत में इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस को छोड़ भाजपा में आओ। सीएम के एक जुमले के साथ यह बात तो खत्म हो गई लेकिन वायरल जमकर हो रही है। ओमकार मरकाम ने भी इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह भाजपा में जाने वाले नहीं है, कांग्रेस में ही रहेंगे।

जबलपुर में सभा के दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा डिंडौरी से कांग्रेसी विधायक ओमकार सिंह मरकाम को दिए गए आफर को लेकर जिले में भी दिन भर चर्चाओं का दौर जारी रहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विधायक ओमकार सिंह मरकाम को यह कहते हुए नजर आए कि गलत पटरी में बैठे हो, हमारे साथ आओ, क्या मतलब है। इस बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दाैर भी जारी रहा। विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि वे आमंत्रण पर जिले की विकास को लेकर मांग पत्र देने गए थे। उनका भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में ही रहेंगे, किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। मरकाम ने कहा कि वे भाजपा की मंशा पूरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का भी मजबूत होना जरूरी है। मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बात वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने यह तर्क दिया कि जबलपुर में कार्यक्रम था, ऐसे में डिंडौरी से विधायक का जाना ही संदेह है। यद्यपि भाजपा द्वारा कहा गया कि यदि प्रदेश नेतृत्व कोई निर्णय करता है तो वे स्वागत करेंगे।