कांग्रेस की खुली मीटिंग में हंगामा, कार्यकर्ताओं को धक्का देकर निकाला बाहर, काफी देर तक होता रहा तमाशा - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस की खुली मीटिंग में हंगामा, कार्यकर्ताओं को धक्का देकर निकाला बाहर, काफी देर तक होता रहा तमाशा



Rafique Khan
कांग्रेस में एक जुटता दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही हैI चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बावजूद कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर ना तो गंभीर हुई है ना ही कोई उसकी रणनीति समझ में आ रही हैI यूं कहा जाए कि सिर्फ दिखावे के लिए औपचारिकताएं की जा रही हैं, लेकिन उसका प्रभाव आम लोगों में उल्टा ही पढ़ रहा हैI राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दो नेताओं के बीच चले लात-घूसों के बाद मंगलवार को लुधियाना में आयोजित की गई खुली बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआI कार्यकर्ताओं को धक्का देकर बाहर निकाला गया और फिर घंटे भर से ज्यादा आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहाI

बताया जा रहा है कि लुधियाना में कांग्रेसी नेताओं की खुली चर्चा के लिए मीटिंग रखी गई थी, जिसमें हरेक नेता को बोलने का अवसर दिया जाना था, लेकिन आज मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया, जब एक नेता को अंदर आने से मना कर दिया गया और धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया। पार्टी वर्कर ने आरोप लगाए कि उन्हें पार्टी प्रधान राजा वडिंग व एक अन्य नेता द्वारा बैठक से धक्का देकर बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से पिछले लंबे समय से जुड़ा हूं, लेकिन आज मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। पार्टी में सिर्फ अपने चहेतों को चेयरमैनियां दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे लुधियाना शहर में कांग्रेस पार्टी का कोई दफ्तर तक नहीं है। इससे पहले अमृतसर में भी कांग्रेस की मीटिंग के दौरान हंगामा हो गया था तथा वहां पर भी कुछ नेताओं के आपसी मतभेद उभर कर सामने आए थे। लुधियाना में हुई मीटिंग में हंगामे की खबर के बाद पार्टी की छवि को और ठेस लगी है। वहीं पार्टी प्रधान राजा वडिंग व पार्टी इंचार्ज देवेंद्र यादव द्वारा मीटिंग को एक सफल मीटिंग बताया तथा कहा कि आज की मीटिंग में सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे और किसी को अगर किंतु-परन्तु है तो वह खुलकर बात कर सकते हैं। पार्टी उनके विचारों पर पूरी सुनवाई करेगी।