महिला CEO ने की 4 वर्षीय मासूम बेटे की गोवा में हत्या, बैग में शव भरकर होटल से भागी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

महिला CEO ने की 4 वर्षीय मासूम बेटे की गोवा में हत्या, बैग में शव भरकर होटल से भागी, पुलिस ने किया गिरफ्तार




Rafique Khan

एक महिला सीईओ ने अपने चार वर्षीय मासूम बेटे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके बेटे से उसका तलाकशुदा पति मिल सके। दरअसल इस महिला सीईओ की शादी वर्ष 2010 में हुई थी और वर्ष 2019 में तलाक हो जाने के बाद मासूम बच्चे को मां के पास रखे जाने का अधिकार कोर्ट से मिला था लेकिन शर्त यह थी कि हर रविवार को उसका पिता बच्चे से मुलाकात कर सकेगा। मां को यह कतई गवारा नहीं था। वह बेटे को लेकर गोवा पहुंची, वहां एक होटल में रुकी तथा उसकी हत्या करने के बाद शव बैग में भरकर टैक्सी से कर्नाटका पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिस महिला ने हत्या की वह एक स्टार्टअप की को फाउंडर और CEO है और खुद को AI और हैकिंग का एक्सपर्ट बताती है। 39 वर्षीय सुचाना सेठ नाम की एक टेक स्टार्टअप फाउंडर और माइंडफुल नाम की कम्पनी की CEO बेंगलुरु से 6 जनवरी, 2024 को शाम को अपने 4 वर्ष के बेटे के साथ गोवा के एक होटल पहुँची थी। उसने 7 जनवरी, 2024 को जल्दी-जल्दी में अपना होटल छोड़ दिया। जब वह वापस निकली तो उसके साथ उसका बेटा नहीं था।

फ्लाइट की जगह टैक्सी लेने पर अड़ी रही

बताया जाता है कि उसने 7 जनवरी, 2024 को सुबह होटल जल्दी खाली करने की अर्जी की थी और साथ ही होटल में रिसेप्शनिस्ट से कहा कि उसे बेंगलुरु के लिए एक निजी टैक्सी चाहिए। होटल के कर्मचारियों ने कहा कि सुचाना को फ्लाइट लेना चाहिए लेकिन वह टैक्सी लेने पर अड़ी रही। इसके बाद जब उसे टैक्सी मिली तो वह वहाँ से एक बैग के साथ निकल गई, इस दौरान उसका बेटा नहीं दिखा। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

कमरे में बिखरा हुआ था खून

तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि सुचाना के कमरा छोड़ने के बाद जब वहाँ होटल के कर्मचारी साफ़ सफाई के लिए पहुँचे तो वहाँ उन्होंने खून बिखरा दिखा। उसने होटल के प्रबन्धन को सूचित किया जिन्होंने यहाँ पुलिस बुलाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साथ में वापस जाते नहीं दिखा।

पहले पुलिस को किया गुमराह

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पुलिस ने जब सुचाना को फ़ोन किया तो उसने बताया कि उसका बेटा गोवा के फट्रोडा में है जहाँ उसके दोस्त हैं। उसने पुलिस को फर्जी पता भी दिया। पुलिस ने जब इसकी जाँच की तो उसे शक हुआ। पुलिस ने सुचाना को लेकर जा रही टैक्सी के ड्राईवर को फ़ोन किया और उसे नजदीकी पुलिस थाने जाने को कहा। ड्राईवर उस समय कर्नाटक के चित्रदुर्ग में था जहाँ वह पुलिस थाने पहुँचा। यहाँ महिला की जाँच करने पर उसके बैग में उसके 4 वर्षीय बेटे की लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उससे आगे की पूछताछ की। गोवा पुलिस कर्नाटक उसे गिरफ्तार करने पहुँच चुकी है। हत्या करने वाली महिला सुचाना सेठ के बारे में भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं। हत्या करने वाली सुचाना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है कि वह माइंडफुल AI लैब की CEO, AI और डाटा साइंस एक्सपर्ट है जिसे इस मामले में 12 वर्षों का अनुभव है। यह भी लिखा है कि AI एक्सपर्ट 100 महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही है।