Rafique Khan
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर उसकी प्रिंसिपल पत्नी तथा बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। पति के हाथ की नस भी कटी हुई मिली है। एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हत्या है या आत्महत्या? इसका सच जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी घर से मिला है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने अपने बिजनेस पार्टनर पर आरोप लगाए हैं। यह सुसाइड नोट प्रॉपर्टी डीलर का ही है अथवा नहीं? इसकी भी जांच की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस को रविवार सुबह करीब सवा 12 बजे मामले की सूचना मिली। प्रदेश के ग्वालियर में हुरावली के हारखेड़ा में यह वारदात हुई है। मामले में पूरे परिवार का खात्मा हो गया है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार ने फांसी लगा ली है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किए हैं। ग्वालियर पुलिस ने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह दुखद वारदात हुरावली के हारखेड़ा में घटित हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पता चला है कि हुरावली के हरिखेडा में जमीन कारोबारी और बिल्डर जितेन्द्र झा, उनकी पत्नी त्रिवेणी और बेटे अचल ने फांसी लगाई है। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कारोबारी जितेन्द्र झा ने खुद और परिजनों की आत्महत्या के लिए अपने साझीदार को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस के अधिकारी परिवार के अन्य सदस्यों या रिश्तेदारों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है।