"भाजपा" से नाता न जोड़ने की कसम खाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर BJP की ही गोद में, दिया इस्तीफा, बनेंगे 9वीं बार मुख्यमंत्री - khabarupdateindia

खबरे

"भाजपा" से नाता न जोड़ने की कसम खाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर BJP की ही गोद में, दिया इस्तीफा, बनेंगे 9वीं बार मुख्यमंत्री



Rafique Khan

राजनीति में अब सिद्धांतों और विचारधारा का दूर-दूर तक कहीं कोई नाता नजर नहीं आता है। समाजवादी नेताओं तथा गांधीवादियों में ही इसकी कुछ झलक देखने को मिलती थी लेकिन अब वह भी काफूर होती जा रही है। ऐसे ही एक समाजवादी नेता और अब तक आठ बार बिहार की कमान संभाल चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है, जिन्होंने पिछली दफा भाजपा से नाता तोड़कर उसके साथ कभी न जाने और इससे बेहतर मर जाने की बात कहते हुए वीडियो वायरल किया था, समाचारों में भी यह बात खूब प्रसारित हुई थी लेकिन अब अपनी मुख्यमंत्री की गद्दी बचाने के लिए एक बार फिर बीजेपी की ही गोद में जा बैठे हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नए राजनीतिक समीकरणों के चलते नितीश कुमार अब भाजपा के साथ नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।

मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार अपने दो मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, मैं सभी से बातें कीं। मैंने उन सभी की बातें सुनीं। आज, सरकार भंग कर दी गई है…।बिहार में महागठबंधन सरकार की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस्‍तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी और काम नहीं होने से तकलीफ हुई। बिहार के निवर्तमान सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा, अब वो नए गठबंधन में जा रहे हैं। पुराना गठबंधन काम नहीं कर रहा था। नीतीश रविवार की शाम नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।