पैसा कहां गया शराब घोटाले का?, अरविंद केजरीवाल ने जारी किया 4 मिनट का वीडियो, कहा- भाजपा का मकसद जांच नहीं बल्कि ED के जरिए लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना है - khabarupdateindia

खबरे

पैसा कहां गया शराब घोटाले का?, अरविंद केजरीवाल ने जारी किया 4 मिनट का वीडियो, कहा- भाजपा का मकसद जांच नहीं बल्कि ED के जरिए लोकसभा चुनाव प्रचार करने से रोकना है




Rafique Khan


आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 4 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो जारी कर कहा कि अगर शराब घोटाला हुआ है तो फिर पैसा कहां गया? केजरीवाल का कहना है कि दरअसल कहीं कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद कर खुली गुंडागर्दी कर रही है। भाजपा का मकसद जांच करना नहीं है बल्कि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल को प्रचार से रोकने के लिए ED के जरिए यह सब कवायद की जा रही है।


केजरीवाल ने वीडियो में कुछ इस तरह से कहा कि 'नमस्कार- शराब घोटाला... पिछले 2 साल से यह शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल से बीजेपी की कई सारी एजेंसी, कई रेड मार चुकी हैं। कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। लेकिन अब तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला है। कहीं से भी एक पैसा नहीं मिला है। अगर करप्शन हुआ होता तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां? इतना पैसा हवा में गायब हो गया। सच्चाई यह है कि किसी तरह का घोटाला हुआ ही नहीं। अगर होता तो पैसा मिलता। ऐसे फर्जी केस में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को इन्होंने जेल में रखा है। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हो रहा। खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़कर जेल में डाल दो।'

जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से 5 पन्नों के ED को कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें। इसके पहले ED ने 2 नवंबर और 21 दिसंबर को उन्हें पेश होने को कहा था। तब, केजरीवाल ने इन दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया और ED के सामने पेश हाेने से इनकार कर दिया। 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।

आतिशी और सौरभ के ट्वीट के क्या है मायने

दरअसल दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (3 जनवरी) देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा था- खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी। गिरफ्तारी की संभावना भी है। सौरभ भारद्वाज ने लिखा- कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।

ED को गिरफ्तारी का अधिकार

कानून के जानकारों के अनुसार, सीएम केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। उसके बाद भी पेश नहीं होने पर धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।जानकार बताते हैं कि पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताई जाती है तो ED समय दे सकती है। फिर दोबारा नोटिस जारी करती है। PMLA एक्ट में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है।