CM ने किसानों को गाली देने वाले SDM को हटाया, जावरा में रेलवे लाइन के काम के दौरान किया था अशोभनीय व्यवहार - khabarupdateindia

खबरे

CM ने किसानों को गाली देने वाले SDM को हटाया, जावरा में रेलवे लाइन के काम के दौरान किया था अशोभनीय व्यवहार


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत जावरा में बतौर एसडीएम पदस्थ रहे को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को हटा दिया मुख्यमंत्री ने एसडीएम को मुख्यालय में अटैच करते हुए कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्य प्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री पहले भी एक कलेक्टर तथा दो एसडीएम को हटाने की कार्रवाई कर चुके हैं।

गौरतलब है कि रतलाम- नीमच रेल लाइन पर ग्राम बडायला चौरासी के समीप किए जा रहे हैंI इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को नौ किलोमीटर दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहीत की है। कार्य के दौरान किसानों व ग्रामीणों ने अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे का काम रोक दिया । इस पर जावरा एसडीएम अनिल भाना दल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच विवाद की स्थिति बन गई। बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की। विवाद का किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें एसडीएम गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत कहो। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। एसडीएम कहते हैं कि उनसे तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो।' एक किसान से उन्होंने यह तक कहा, 'समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।' जमीन तो ले लेंगे। उधर, एसडीएम अनिल भाना का कहना है, उन्होंने गाली-गलौज नहीं की। उनके साथ रेलवे का भी अमला था। किसानों को समझाया तो वे अपशब्द कहने लगे। वहां गांव के सरपंच भी थे। मुआवजा भी डबल दिया जा रहा है। जो वीडियो सामने आया है, उसके पहले भी कुछ हुआ होगा।'