ड्राइवर चाय पीने उतरा, चल दी ट्रेन, 80 की स्पीड से 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही, रेल महकमे में हड़कंप - khabarupdateindia

खबरे

ड्राइवर चाय पीने उतरा, चल दी ट्रेन, 80 की स्पीड से 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही, रेल महकमे में हड़कंप


Rafique-Khan
रेल विभाग से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने समूचे महकमे में हड़कंप मचा दी है। हालांकि गनीमत है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कहीं कोई जन धन हानि नहीं हुई। मामला यूं है कि जम्मू के कठुआ में एक ड्राइवर मालगाड़ी संख्या 14806R को रोक कर स्टेशन पर उतर गया। इतना ही नहीं वह चाय पीने के लिए स्टेशन के बाहर निकल गया और हैंडब्रेक खींचना भी भूल गया। ट्रेन ढलान पर थी और शुरुआत में धीरे-धीरे खिसकते हुए रफ्तार पकड़ गई। फिर ऐसी रफ्तार की वह 80 की स्पीड से 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। कंक्रीट लोड कर जा रही यह ट्रेन मुकेरियन पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोकी जा सकी। रेलवे ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है
 जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 84 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह एक चिंताजनक घटना है जो रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की आवश्यकता पर सवाल उठाती है एक ने ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग की वहीं एक यूजर ने लिखा अत्यंत चिंताजनक. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए