कमलनाथ भावुक होते हुए बोले- "मैं पागल थोड़ी हूं, जो भाजपा में जाऊंगा" हां! आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं - khabarupdateindia

खबरे

कमलनाथ भावुक होते हुए बोले- "मैं पागल थोड़ी हूं, जो भाजपा में जाऊंगा" हां! आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा लंबे समय तक भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आयोजित चांद तहसील के कार्यकर्ता सम्मेलन में भावुक होकर कहा कि मैं पागल थोड़े हूं, जो भाजपा में चला जाऊंगा। भाजपा कितनी भी आक्रामक हो जाए, मैं डरने वाला नहीं हूं। आप लोग भी मत डरिएगा। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि मैं कार्यकर्ताओं की बीच में यह जानना चाहता हूं कि अगर आप लोग मुझे विदा करना चाहते हैं तो फिर मैं तैयार हूं। यह तो आपकी मनमंशा की बात है। आप मुझे जिस रूप में देखना चाहेंगे, मुझे कोई एतराज नहीं होगा। कमलनाथ अब तक पूछे गए सवालों पर गोल-मोल जवाब देते रहे लेकिन एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उनका यह बयान सियासत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कहा जाता है कि पिछले एक माह से भाजपा में जाने की अटकलों पर सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर भावुक हो गए। उन्होंने चौरई विधानसभा क्षेत्र की तहसील चांद में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में यहां तक कह दिया कि मैं अपने आपको थोपना नहीं चाहता हूं। आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा बहुत मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। कमलनाथ ने भाजपा में जाने की खबरों को अफवाह बताया। ये पत्रकार लोग खबर उड़ाते हैं और मेरे पास आते हैं। हमें जिले का भविष्य सुरक्षित रखना है। मैं आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा का ही रहूंगा। अयोध्या का श्रीराम मंदिर आपका, मेरा, सबका है। मंदिर सभी के पैसों से बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में भाजपा की सरकार है, इसलिए मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की है, अगर किसी अन्य पार्टी की सरकार होती तो वह मंदिर का निर्माण कराती। इसका मतलब यह नहीं है कि मंदिर का पट्टा भाजपा के पास है। लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, अब फिर से भाजपा के लोग बरगलाने और भडक़ाने आएंगे, इन सभी से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।