suicide : तीन बेटियों को फांसी पर के फंदे पर लटका कर खुद भी झूल गई "मां", भोपाल में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना - khabarupdateindia

खबरे

suicide : तीन बेटियों को फांसी पर के फंदे पर लटका कर खुद भी झूल गई "मां", भोपाल में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर गुनगा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना यह है कि एक महिला ने अपनी तीन बेटियों को एक-एक कर पहले फांसी के फंदे पर लटकाया और उसके बाद वह खुद भी झूल गई। घटना की प्राथमिक जांच में घरेलू विवाद और कलह सामने आई है। पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। महिला के मायके वालों ने उसके पति तथा ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना का महत्वपूर्ण तथ्य है कि चार में से तीन की तो मौत हो गई जबकि ढाई साल की एक लड़की गंभीर स्थिति में बचा ली गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महिला का नाम संगीता यादव उम्र 28 साल, बेटी आराध्या 5 साल और सृष्टि की उम्र ढाई साल की बताई जा रही है
। शुरुआती जांच में महिला द्वारा सुसाइड और इससे पहले 3 बच्चियों की हत्या किए जाने के संकेत घटना स्थल की जांच के दौरान मिले हैं महिला ने बेटियों को फांसी पर लटकाने के बाद स्वयं सुसाइड कियाबताया जा रहा है कि इससे पहले महिला ने पांच मैसेज किसी मोना नाम की महिला को भेजे हैं, इसके बाद यही मैसेज अपने भाई नीरज को भेजे

तो मेरा जीवे का क्या मतलब है

बताया जाता है कि मृतक महिला द्वारा किए गए पहले मैसेज में लिखा बोलते हैं कि मरूंगा या मारूंगा बहुत तकलीफ होए, हर रोज. सामान फेकेंगे, लड़ेंगे दूसरे मैसेज में तुम्हारे भाई साहब कह रहे तू मर जा मोडिय़ों से कोई मतलब नहीं तो मेरा जीवे का क्या मतलब है तीसरे मैसेज में तुमसे उपका के मर रही हूं मरी मोडिय़ें तुमाए घर रोए, वे भी मरेंगी मेरे साथ। वे भी मरेंगी तुम सब मरोगे चौथा मैसेज में मर गई मेरी मोडिय़ें, मोना दीदी का कर लओ मैंने मर गई, मैं भी कर जाऊंगी क्योंकि तुमाए भाई साहब ने हमें खा लई पांचवें मैसेज में मजबूर कर दई मैंने कि आज मैंने अपनी मोडिय़ें मार डारी अब मैं का करुं, दीदी, तुमरे भाई साहब बहुत खराब है