ग्वालियर में ज्वाइंट कमिश्नर की पिटाई, गाड़ी में मामूली टक्कर को लेकर हुआ बबाल - khabarupdateindia

खबरे

ग्वालियर में ज्वाइंट कमिश्नर की पिटाई, गाड़ी में मामूली टक्कर को लेकर हुआ बबाल



रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक जॉइंट कमिश्नर की पिटाई हो गई। दरअसल घटना के पीछे कोई बड़ा नहीं बल्कि मामूली विवाद था। एक युवती को कार की टक्कर लग जाने के बाद उसके परिचित युवक बौखला गए और उन्होंने जॉइंट कमिश्नर को बुरी तरह से पीट डाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस जा पहुंची और ज्वाइंट कमिश्नर को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में बीच बचाव करने वाले लोगों को भी चोट पहुंची है। जॉइंट कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद फरार हो गए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मामला ग्वालियर के गस्त का ताजिया इलाके का है। जहां भू-अभिलेख विभाग के जाइंट कमिश्नर अखिलेश जैन प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे।इस दौरान युवती ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगा रखी थी।कमिश्नर ने अपनी स्कॉर्पियो को रिवर्स कर रहे थे। तभी पीछे से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कार से उतरकर कमिश्नर ने माफी मांगी। लेकिन कार से उतरते ही महिला और युवक भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों कार डैमेज होने के पैसे भी मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने जाइंट कमिश्नर के साथ मारपीट कर दी। जिसे देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बचाव करने आए लोगों से भी आरोपियों ने मारपीट की। इस मारपीट के दौरान कमिश्नर सहित तीन अन्य लोगों को चोटें आई हैं। बता दें कि, कार को महिला की ड्राइव कर रही थी। इस घटना की शिकायत गजानंद पांडे द्वारा कराई गई। वो अपने भाई और भतीजे के साथ कमिश्नर को बचाने पहुंचे थे। घटना के दौरान तीनों को मामूली चोटें आई हैं।