MP Govt: मध्य प्रदेश सरकार ने 102 निरीक्षकों को बनाया कार्यवाहक डीएसपी, PHQ से आदेश जारी - khabarupdateindia

खबरे

MP Govt: मध्य प्रदेश सरकार ने 102 निरीक्षकों को बनाया कार्यवाहक डीएसपी, PHQ से आदेश जारी









रफीक खान
लंबे समय से चर्चित वह आदेश रविवार को मध्य प्रदेश सरकार ने जारी करवा दिया, जिसके तहत 102 निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी का प्रभार मिल जाएगा। यह निरीक्षक भी लगातार इंतजार कर रहे थे कि वह भी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की सूची में शामिल हो जाए। पीएचक्यू द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। कहा जाता है कि लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर पुलिस इंस्पेक्टर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है।

पुलिस मुख्यालय ने आज एक आदेश जारी कर पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया है। जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने वाले निरीक्षक यानि इंस्पेक्टर्स डीएसपी पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं करेंगे परन्तु जब तक इस पद पर कार्य करेंगे डीएसपी की श्रेणी की वर्दी पहनेंगे और डीएसपी की सभी शक्तियों का प्रयोग करेंगे। निरीक्षक से कार्यवाहक डीएसपी बनने वाले इस आदेश से स्वाभाविक तौर पर काफी खुश हुए हैं।