जबलपुर_भोपाल मार्ग पर रायसेन के समीप निकल रही बारात में जा घुसा ट्रक, मौके पर पांच लोगों की मौत, तीन दर्जन गंभीर रूप से घायल - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर_भोपाल मार्ग पर रायसेन के समीप निकल रही बारात में जा घुसा ट्रक, मौके पर पांच लोगों की मौत, तीन दर्जन गंभीर रूप से घायल




रफीक खान
सोमवार की रात रायसेन जिले में एक बारात सड़क पर थी और इसी बीच एक ट्रक अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसा। जिससे बारात में शामिल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा करीब तीन दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिस बारात में खुशी और धूमधाम का माहौल था, पल भर में ही मातम पसर गया।

बताया जाता है कि सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव घाट नेशनल हाइवे जबलपुर-भोपाल मार्ग की घटना है। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ट्रक के ब्रेक संभवत: फेल हो गए थे. हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया। बारात निकालने की तैयारी चल रही थी, इसी बीच बेकाबू ट्रक ने बारात में शामिल कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को भोपाल एम्स रेफर किया गया है. कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे। बारात होशंगाबाद से रायसेन आई थी. सुल्तानपुर से 5 किमी दूर गांव घाट खमरिया के पास की घटना है। बताया जाता है कि सड़क पर एक बारात निकल रही थी, तभी एक ट्रक बारात में घुस गया और बारात को अपनी चपेट में ले लिया। गांव में पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार की लड़की शिवानी की शादी थी और बारात नर्मदापुरम जिले के आंचलखेड़ा से आई थी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. सीएम मोहन यादव ने घायलों का सही ढंग से इलाज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पटना को लेकर दिन रात तक अपना तकरीर का माहौल बना रहा। जिन लोगों को भी खबर लगी अस्पताल में बड़ी तादाद में जमावड़ा लगा रहा।