रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के ग्वालियर नेशनल हाईवे पर स्थित रिसोर्ट पर छापा मार कार्रवाई की। केंद्रीय जीएसटी की टीम ने प्रारंभिक तौर पर यहां करीब ढाई करोड रुपए से ज्यादा की कर चोरी उजागर की हे। जांच पड़ताल का दौर अभी भी जारी है। केंद्रीय जीएसटी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद राजनैतिक हल्के में चर्चाओं का बाजार सरगर्म है। लोग इस छापा कार्रवाई को तरह तरह से परिभाषित कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के अफसरों ने सोमवार को ग्वालियर में इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर छापा मारा। भोपाल और ग्वालियर की सीजीएसटी टीम ने मंगलवार सुबह तक दस्तावेज खंगाले। बताया गया कि करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। यह रिसॉर्ट प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित वाधवा का है। इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट की बिलिंग में गड़बड़ी का टैक्स चोरी ही नहीं, बल्कि इनपुट टैक्स क्रेडिट भी लिया जा रहा था। रेस्तरां और 7500 से ज्यादा के टैरिफ के रूम पर कम जीएसटी लिए जाने के साथ इन सभी के बिलिंग पर पहले से तय टैक्स को कम किया जा रहा था। रिसॉर्ट के कमरों सहित कुछ हिस्से को सील भी किया जा सकता है। चर्चा यह है भी है कि दूसरे प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की टैक्स गड़बड़ पकड़ी जा सकती है।