रफीक खान
खबरदार! अगर किसी ने भी इन मंत्रियों की नींद में खलल डाला तो..! हमारे मध्यप्रदेश के मंत्री जी उस वक्त सो रहे थे, जब प्रधानमंत्री PM नरेन्द्र मोदी छात्रों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। ये दोनों कैबिनेट मंत्री हैं - तुलसीराम सिलावट और विजय शाह...। मजे की बात यह है कि दोनों आगे की पंक्ति में नींद निकालते नजर आए। जब आगे की पंक्ति में बैठेंगे और नींद निकालेंगे, तो इसका वीडियो बनना लाजमी है। यह वीडियो विपक्ष यानी कांग्रेस के हाथ लग गया और उसने इसे वायरल कर दिया। कांग्रेस इस वीडियो को वायरल करते हुए लिखती है - सब गोलमाल है... यह कार्यक्रम इंदौर के रवींद्र नाट्यग्रह में हुआ, जहां लाइव जुड़े मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सांसद शंकर लालवानी, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, तुलसी सिलावट, विजय शाह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई नेता मौजूद थे। कयास है कि यह वीडियो अब तक PM Narendar Modi मोदी जी तक भी पहुंच ही गया होगा!