पन्ना के महाराजा ने आर्मी को दान में दी जमीन, होने लगी माईनिंग, हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेकर अनवेदको पर लगाया जुर्माना, मांगा जवाब - khabarupdateindia

खबरे

पन्ना के महाराजा ने आर्मी को दान में दी जमीन, होने लगी माईनिंग, हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेकर अनवेदको पर लगाया जुर्माना, मांगा जवाब


रफीक खान
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में वहां के पूर्व महाराजा द्वारा आर्मी को दान में दी गई 500 एकड़ जमीन पर माईनिंग का मामला हाई कोर्ट में पहुंचा है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट इस मामले की लगातार सुनवाई कर रहा है और जवाब भी मांगा जा रहा है। बार-बार अनावेदक जवाब पेश करने के लिए मोहलत मांग रहे हैं। सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए अनवेदको पर जुर्माना लगा दिया। इसके अलावा अब अनिवार्य रूप से जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राजस्थान जयपुर निवासी सुनील कुमार सिंह की तरफ से वर्ष 2019 में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि वर्ष 1950 में पन्ना के पूर्व महाराज महेन्द्र सर यादवेन्द्र सिंह ने अपने स्वामित्व की 500 एकड़ भूमि डिफेंस आर्मी को दान पर दी थी, जिसे डिफेंस के नाम पर दर्ज नहीं किया गया। डिफेंस को दी गई जमीन को माइनिंग के लिए दिये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी। याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने पाया कि अंतिम अवसर देने के बावजूद भी प्रदेश सरकार, महारानी पन्ना तथा अन्य पांच आवेदकों द्वारा जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। युगलपीठ ने जवाब पेश नही करने वाले अनावेदकों पर दस-दस हजार रुपये की कॉस्ट लगाई है।