Deputy Commissioner of Police: फोन टैपिंग और डाटा नष्ट करने जैसे संगीन अपराध में DCP गिरफ्तार, DGP के संज्ञान में आने के बाद हुई कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

Deputy Commissioner of Police: फोन टैपिंग और डाटा नष्ट करने जैसे संगीन अपराध में DCP गिरफ्तार, DGP के संज्ञान में आने के बाद हुई कार्रवाई



रफीक खान
हैदराबाद पुलिस के एक डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस DCP को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी पर आरोप है कि वह खुल्लम-खुल्ला तौर पर फोन टेपिंग कर रहे थे तथा महत्वपूर्ण डिजिटल डाटा भी उन्होंने नष्ट कर दिया था। इतना ही नहीं वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कई साजिशों में शामिल थे। यह मामला जब पुलिस महानिदेशक DGP के संज्ञान में आया तो उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीजीपी के निर्देश के बाद डीसीपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तेलंगाना राज्य के हैदराबाद पुलिस कमिश्नर की टास्क फोर्स में पदस्थ रहे पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राधाकिशन राव को एक स्थानीय जेल में भेज दिया गया है। मामले में जांच के हिस्से के रूप में, राधाकिशन राव को कल बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और पूछताछ के दौरान उन्‍होंने प्रोफाइल विकसित करने की साजिश के कथित अपराधों में अपनी संलिप्तता को कबूल कर लिया है। वो निजी लाभ के लिए निर्धारित आधिकारों और संसाधनों का शोषण कर रहे थे। बताया जाता है कि मामला डीजीपी के संज्ञान में आया तो उन्‍होंने इस प्रकरण पर जांच के आदेश दिए। डीसीपी के कबूलनामे के आधार पर उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया। दावा किया गया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर और अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ मिलकर सबूतों को गायब करके उनकी अवैध गतिविधियों के सबूत नष्ट करने का काम उन्‍होंने किया। वो 12 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे। पुलिस को अगर जरूरत पड़ती है तो डीसीपी से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड भी ले जा सकती है।